हमीरपुर (उप्र), 16 नवंबर (भाषा) हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में पुलिस ने हाल में एक महिला की हत्या के मामले में एक पुलिस उपनिरीक्षक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मौदहा क्षेत्र में पुलिस ने 13 नवंबर की रात को एक महिला का शव बरामद किया था और उसकी पहचान महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र की निवासी किरण (30) के रूप में की गयी थी।
उनके मुताबिक, इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दिख रही एक संदिग्ध कार का ढूंढा और उसके मालिक कबरई थाना क्षेत्र के मकरौई गांव के निवासी देवेंद्र कुमार के पास पहुंची।
अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ में देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि महोबा पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात दारोगा (उपनिरीक्षक) अंकित यादव 12 नवंबर की रात एक शादी में शामिल होने की बात कहकर उसकी गाड़ी लेकर गया था और इसी आधार पर पुलिस ने अंकित यादव को हिरासत में लिया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में उसने कुबूल किया कि कबरई थाने में तैनाती के दौरान वह किरण द्वारा अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराए गए दहेज उत्पीड़न के एक मामले की जांच कर रहा था और इसी दौरान वह कथित तौर पर किरण से नजदीकी बढ़ाने लगा था।
पुलिस के मुताबिक, 12 नवंबर की रात किरण ने उसे बाहर घुमाने के लिए कहा और यादव उसे देवेंद्र की कार में मुस्करा इलाके में ले गया जहां किसी बात को लेकर उनके बीच बहस हो गई और बाद में किरण ने उसे बसवारी रोड के पास शौच के लिए गाड़ी रोकने को कहा।
पुलिस ने कहा कि यादव ने मौका देखकर गाड़ी के अंदर रखी लोहे की छड़ से किरण की हत्या कर दी और फिर शव को पास के एक गड्ढे में फेंक दिया।
अधिकारियों के मुताबिक यादव ने पुलिस को बताया कि किरण उसे मानसिक रूप से परेशान कर रही थी।
मौदहा थाना प्रभारी उमेश सिंह ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
भाषा सं सलीम नोमान
नोमान