सुल्तानपुर : किशोरी ने की आत्महत्या
सुल्तानपुर : किशोरी ने की आत्महत्या
सुल्तानपुर (उप्र), 30 जुलाई (भाषा) सुल्तानपुर जिले के थाना बल्दीराय क्षेत्र के चौकी वल्लीपुर ग्राम सभा केवटली में बृहस्पतिवार की शाम को नाबालिग लड़की का शव घर के अंदर फंदे से लटकता पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थानाध्यक्ष बल्दीराय सभाराम तिवारी ने बताया कि केवटली गांव निवासी देवीदीन प्रजापति की 14 वर्षीय बेटी रेशमा घर में एक कमरे के अंदर फांसी के फंदे से झूलते हुए पाई गई। उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों ने बृहस्पतिवार की शाम को जब कमरे का दरवाजा काफी देर तक बंद देखा तो दरवाजे को खोलने की कोशिश की। दरवाजा अंदर से बंद था और काफी देर तक खटखटाने के बाद भी नहीं खुला तो दरवाजे को तोड़ा गया। दरवाजा टूटने के बाद घर वालों ने देखा कि बालिका फांसी के फंदे से लटक रही है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर बल्दीराय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जांच पुलिस कर रही है।
भाषा सं आनन्द मनीषा मानसी
मानसी

Facebook



