उप्र : एसटीएफ ने संदिग्ध आईएसआई एजेंट को किया गिरफ्तार

उप्र : एसटीएफ ने संदिग्ध आईएसआई एजेंट को किया गिरफ्तार

उप्र : एसटीएफ ने संदिग्ध आईएसआई एजेंट को किया गिरफ्तार
Modified Date: May 19, 2025 / 12:21 pm IST
Published Date: May 19, 2025 12:21 pm IST

लखनऊ/ रामपुर (उप्र), 19 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने रविवार को रामपुर जिले के टांडा कस्बे से पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एक कथित एजेंट को गिरफ्तार कर लिया।

शहजाद को एसटीएफ मुरादाबाद इकाई ने सीमा पार तस्करी और आईएसआई के लिए जासूसी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के बारे में सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार किया था। एसटीएफ ने कहा कि शहजाद कथित तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी अपने आकाओं को दे रहा था।

एसटीएफ ने आरोप लगाया कि वह पिछले कुछ वर्ष में कई बार पाकिस्तान गया और कथित तौर पर सीमा पार से सौंदर्य प्रसाधन, कपड़े, मसाले और अन्य वस्तुओं की तस्करी करता था। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि रामपुर के टांडा निवासी शहजाद को जासूसी से संबंधित प्रावधानों सहित संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

 ⁠

हरियाणा के पानीपत जिले में हाल ही में पाकिस्तान में कुछ व्यक्तियों को संवेदनशील जानकारी मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 24 वर्षीय युवक उत्तर प्रदेश के कैराना जिले का रहने वाला है।

हरियाणा पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को कहा था कि संदिग्ध व्यक्ति नोमान इलाही (24) कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित आईएसआई हैंडलर के संपर्क में था।

इलाही एक फैक्टरी में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता था और उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। वह कथित तौर पर पानीपत की हाली कॉलोनी में अपनी बहन और बहनोई के साथ रह रहा था।

मार्च में, उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते ने फिरोजाबाद जिले के हजरतपुर में आयुध कारखाने के एक कर्मचारी को कथित तौर पर एक पाकिस्तानी एजेंट को संवेदनशील और गोपनीय जानकारी भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया था। देानों की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी।

आरोपी की पहचान फैक्टरी के चार्जमैन रविन्द्र कुमार के रूप में हुई है।

एटीएस ने एक बयान में कहा था, ‘‘ पिछले कुछ दिनों से आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संचालकों के बारे में सूचना मिल रही थी, जो छद्म नामों से विदेश मंत्रालय और भारत सरकार के कर्मचारियों को लालच दे रहे थे और गोपनीय सूचना और दस्तावेज हासिल करने के लिए उन्हें पैसे की पेशकश कर रहे थे, जिससे भारत की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा को खतरा हो सकता था।’’

बयान में कहा गया, ‘‘ गहन जांच में पाया गया कि हजरतपुर स्थित आयुध कारखाने में कार्यरत चार्जमैन रविन्द्र कुमार एक पाकिस्तानी एजेंट को संवेदनशील और गोपनीय जानकारी भेज रहा था, जो उसका फेसबुक मित्र था।’’

एटीएस दस्ते ने बताया कि उन्हें कुमार के फोन में संवेदनशील और गोपनीय दस्तावेज मिले हैं, जो उसने पाकिस्तानी एजेंट को भेजे थे। उन्होंने बताया कि वह इसके लिए कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे सका।

एटीएस ने कहा, ‘‘ पूछताछ के दौरान कुमार ने बताया कि वह 2006 से आयुध निर्माणी में काम कर रहा है और 2009 से चार्जमैन के पद पर है। जुलाई 2024 के आसपास फेसबुक पर उसकी नेहा शर्मा से दोस्ती हुई। वह अक्सर व्हाट्सऐप पर उससे ऑडियो और वीडियो कॉल के जरिए चैट करता था।’’

एटीएस ने कहा, ‘‘ रवींद्र कुमार अमीर बनने के लालच में उसे गोपनीय जानकारी भेजता था। उसने यह भी कहा कि वह अक्सर व्हाट्सऐप चैट को डिलीट कर देता था, लेकिन कुछ चैट और गोपनीय दस्तावेज फोन में रह गए थे।’’

भाषा

सं जफर मनीषा शोभना

शोभना


लेखक के बारे में