swami avimukteshwaranad news/Image Credit: IBC24 File Photo
swami avimukteshwaranad news: प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेले का आयोजन किया गया है। रविवार मौनी अमावस्या पर करोड़ों श्रद्धालु स्नान करने के लिए संगम पहुंचे थे। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जो चर्चा का विषय बन गया है और अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। दरअसल, स्वामी शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने स्नान करने से मना कर दिया था और (Shankaracharya news) अपनी पालकी बीच रास्ते से ही अखाड़े की तरफ लौटा दी थी।
swami avimukteshwaranad news: वहीं अब इस मामले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (Swami Shankaracharya Avimukteshwaranand) के शिष्यों के भी बयान सामने आया है। अनुराग नाम के एक शिष्य ने कहा कि, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से बड़ा हिन्दू समाज का कोई संत नहीं है। अविमुक्तेश्वरानंद का अपमान देश के सभी हिन्दुओं का अपमान है। वहीं एक शिष्य ने फोन पर रोते हुए कहा कि, गुरुवर रथ पर केवल इसलिए जा रहे थे क्योंकि व्यवस्था खराब न हो उन्हें उतारने की जरूरत क्यों आन पड़ी? अविमुक्तेश्वरानंद (swami avimukteshwaranad news) का कहना है कि, मेरे अपमान का आदेश ऊपर से आया था। ऊपर से माने कौन किसने दिया?
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से बड़ा हिन्दू समाज का कोई संत नहीं है। अविमुक्तेश्वरानंद का अपमान देश के सभी हिन्दुओं का अपमान है। उनके शिष्यों से लगातार बात हो रही है। सभी मर्माहत हैं।
एक शिष्य ने फोन पर रोते हुए कहा कि गुरुवर रथ पर केवल इसलिए जा रहे थे क्योंकि व्यवस्था खराब न हो… pic.twitter.com/cFNBZrXWaj
— Awesh Tiwari (@awesh29) January 19, 2026
swami avimukteshwaranad news: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मौनी अमावस्या के अवसर पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद अपनी पालकी से अखाड़े से निकलकर संगम नोज पर जा रहे थे और इसी दौरान उनके शिष्यों और उत्तर प्रदेश सरकार के गृह सचिव मोहित गुप्ता के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई।(swami avimukteshwaranad news) देखते ही देखते बहस धक्कामुक्की में बदल गई। बिगड़ते हालात को देखते हुए स्वामी शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने स्नान से इनकार कर दिया। इस मामले में स्वामी शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बयान भी सामने आया था। इस बयान में उन्होंने कहा था कि, ”मेरे शिष्यों से मारपीट हो रही है। अधिकारी मारने का इशारा कर रहे हैं, इसलिए स्नान नहीं किया।
इन्हे भी पढ़ें:-