UP Crime News: शिक्षक ने सिपाही को मारी गोली, वारदात के बाद फरार हुआ आरोपी, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

UP Crime News: बागपत जिले में शिक्षक ने पुराने विवाद में सिपाही की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया।

  •  
  • Publish Date - June 30, 2025 / 12:40 PM IST,
    Updated On - June 30, 2025 / 12:43 PM IST

Panna News/ Image Source- IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • बागपत जिले में शिक्षक ने सिपाही को मारी गोली।
  • अस्पताल ले जाने से पहले हुई सिपाही की मौत।
  • वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हुआ फरार।

बागपत: UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक शिक्षक ने पुराने विवाद में सिपाही की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के अनुसार यह घटना सुनहेड़ा गांव में रविवार रात की है। पुलिस की टीम से मिली जानकारी के अनुसार, छुट्टी पर घर आए सिपाही अजय कुमार (32) खाना खाने के बाद गांव के बाहर टहल रहे थे तभी गांव के ही निवासी मोहित आर्य ने उन पर गोली चला दी।

यह भी पढ़ें: Husband Made Wife Pornographic Video: पति की शर्मनाक करतूत, पत्नी का नहाते हुए अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल 

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

UP Crime News: परिजनों ने कुमार को तत्काल हरियाणा के सोनीपत स्थित एक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि आर्य सहारनपुर में सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। पुलिस अधीक्षक (नगर) एन.पी. सिंह ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच के अनुसार कुमार और आर्य के बीच पूर्व में क्रिकेट मैच और बाद में व्हॉट्सऐप चैट को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी विवाद ने तूल पकड़ लिया।’’ उन्होंने बताया कि कुमार सहारनपुर में तैनात था और इन दिनों अवकाश पर गांव आया हुआ था। सिंह ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।