रोजगार के नए अवसर सृजित करती है तकनीक : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
रोजगार के नए अवसर सृजित करती है तकनीक : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
गाजियाबाद, 19 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि तकनीक रोजगार के नए अवसर सृजित करती है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी ने गाजियाबाद के पूर्व सांसद रमेश चंद्र तोमर द्वारा लिखित पुस्तक ‘भारतवर्ष की स्वर्णाभा नरेन्द्र मोदी’ का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लिखना एक साधना है और यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अब तक की उपलब्धियों को संजोने वाली प्रेरणादायी कृति है।
उन्होंने सुझाव दिया कि इसे विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और पुस्तकालयों में रखा जाए ताकि नई पीढ़ी प्रेरणा ले सके।
योगी ने युवाओं से कृत्रिम मेधा (एआई) और उभरती हुई तकनीकी ज्ञान को अपनाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, “टेक्नोलॉजी रोजगार छीनती नहीं बल्कि नए अवसर सृजित करती है।”
योगी ने कहा, “जिस तरह कंप्यूटर आने पर नई संभावनाएं बनीं, उसी तरह एआई भी कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में नई दिशा देगा। किसान यदि तकनीक अपनाएंगे तो उनकी उत्पादकता तीन गुना तक बढ़ सकती है।”
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है।
उन्होंने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था लेकिन आज यह देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।
योगी ने कहा कि 2016-17 में प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 12.75 लाख करोड़ रुपये था, जिसे 2025-26 में ही 36 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री के ‘पंच प्रण’ की चर्चा करते हुए कहा कि भारतीयों को गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलना होगा और अपनी भारतीयता पर गर्व करना होगा।
भाषा आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



