उत्तर प्रदेश के एटा में आकाशीय बिजली गिरने से किशोरी की मौत, तीन अन्य घायल

उत्तर प्रदेश के एटा में आकाशीय बिजली गिरने से किशोरी की मौत, तीन अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - May 2, 2025 / 12:26 PM IST,
    Updated On - May 2, 2025 / 12:26 PM IST

एटा (उत्तर प्रदेश), दो मई (भाषा) एटा जिले के साकेत थाना क्षेत्र के भगवंतपुर गांव में शुक्रवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से 17 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी चमन गोस्वामी के अनुसार घटना उस समय की है जब दोनों बहनें अपने पिता और भाई के साथ घास के ढेर को तिरपाल से ढकने की कोशिश कर रही थीं।

उन्होंने बताया कि तभी आकाशीय बिजली गिरने से दोनों बहनें, उनके पिता और भाई घायल हो गए।

गोस्वामी ने बताया कि दीक्षा (17) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन सपना गंभीर रूप से झुलस गई और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि उनके पिता और भाई को मामूली चोटें आई हैं।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं जफर मनीषा खारी

खारी