कुत्ते के बच्चे को बचाने की कोशिश में नौवीं मंजिल से गिरी किशोरी, दोनों की मौत
कुत्ते के बच्चे को बचाने की कोशिश में 13 साल की बच्ची की मौत Teenager fell from ninth floor trying to save dog's child death of both
Gaziabad latest news hindi
गाजियाबाद, 25 अगस्त । गाजियाबाद के कविनगर इलाके में एक दुखद घटना में पालतू कुत्ते के बच्चे को बचाने की कोशिश में एक रिहायशी इमारत की नौवीं मंजिल की छत से गिरने से 13 वर्षीय बच्ची और पालतू पशु की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पढ़ें- सर्चिंग पर निकली पुलिस टीम पर नक्सली हमला, 2 जवान शहीद
पुलिस के अनुसार सातवीं कक्षा की छात्रा और अपने माता-पिता की इकलौती संतान ज्योत्सना बुधवार को अपने पालतू कुत्ते के बच्चे के साथ छत पर खेल रही थी, जब यह घटना घटी। पिल्ले की गर्दन लोहे की ग्रिल के बीच फंस गई थी। ज्योत्सना ने पिल्ले को बचाने की कोशिश की लेकिन अपना संतुलन खो बैठी और उस पालतू जानवर के साथ जमीन पर गिर गई।
पढ़ें- ‘बायो बबल से खिलाड़ियों पर पड़ रहा है मानसिक दबाव, टी20 विश्व कप से पहले ब्रेक जरूरी’
पुलिस ने बताया कि एक सुरक्षा गार्ड और अन्य निवासियों ने लड़की को खून से लथपथ पाया। उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पालतू जानवर की भी मौत हो गई। लड़की के पिता ललित मोहन शर्मा एक निजी कंपनी में मैनेजर हैं।

Facebook



