सुलतानपुर में बेटी से मिलने आए प्रेमी और उसके साथी पर चाकू से हमला, किशोर की मौत

सुलतानपुर में बेटी से मिलने आए प्रेमी और उसके साथी पर चाकू से हमला, किशोर की मौत

सुलतानपुर में बेटी से मिलने आए प्रेमी और उसके साथी पर चाकू से हमला, किशोर की मौत
Modified Date: July 28, 2025 / 03:22 pm IST
Published Date: July 28, 2025 3:22 pm IST

सुलतानपुर (उप्र), 28 जुलाई (भाषा) सुलतानपुर जिले में एक व्यक्ति ने बेटी से मिलने आए उसके कथित प्रेमी और साथी किशोर पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस के अनुसार घटना रविवार रात लगभग 11 बजे कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव पलिया गोलपुर की है जहां एक लड़की से उसका प्रेमी व एक अन्य किशोर साथी मिलने आए थे तभी लड़की के पिता घनश्याम ने दोनों पर चाकू से प्रहार कर दिया।

उसने बताया कि इस हमले में गांव बेरामरूफ निवासी संजय निषाद (16) की मौत हो गई व कुणाल (22) घायल हो गया।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि प्रेमी कुणाल का लड़की से लंबे समय से प्रेम प्रसंग था।

थाना प्रभारी श्याम सुंदर ने बताया कि मृतक संजय के पिता सुनील की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है और आरोपी घनश्याम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

भाषा सं आनन्द

खारी

खारी


लेखक के बारे में