Cyber Fraud News : Whatsapp पर लगाई जिलाधिकारी की तस्वीर, फिर तहसीलदार को बनाया ठगी का शिकार, तरीका जानकर हर कोई है हैरान

Cyber Fraud News : अपराधियों ने व्हाट्सऐप में ‘डिस्प्ले पिक्चर’ पर जिलाधिकारी की तस्वीर लगाकर तहसीलदार से 50 हजार रुपए की ठगी को अंजाम

Cyber Fraud News : Whatsapp पर लगाई जिलाधिकारी की तस्वीर, फिर तहसीलदार को बनाया ठगी का शिकार, तरीका जानकर हर कोई है हैरान

Cyber Fraud News / Image Source: IBC24

Modified Date: August 6, 2024 / 06:38 pm IST
Published Date: August 6, 2024 6:38 pm IST

बदायूं : Cyber Fraud News : उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां साइबर अपराध करने वाले अपराधियों ने व्हाट्सऐप में ‘डिस्प्ले पिक्चर’ यानी DP पर जिलाधिकारी की तस्वीर लगाकर तहसीलदार से कथित रूप से 50 हजार रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। तहसीलदार (सदर) सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि, वह रविवार शाम कांवड़ यात्रा की ड्यूटी में तैनात थे तभी उनके पास एक व्हाट्सऐप नंबर से संदेश आया, जिसमें उनसे एक खाते में तत्काल 50 हजार रुपए हस्तांतरित करने को कहा गया था।

यह भी पढ़ें : Mahila Swasthya Karykarta Vacancy 2024: बड़े पैमाने पर होगी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की परमानेंट भर्ती.. सरकार ने कर दिया मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए यह बड़ा ऐलान..

व्हाट्सऐप नंबर पर लगी थी जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव की तस्वीर

Cyber Fraud News :  सुरेंद्र सिंह ने आगे बताया कि, इस व्हाट्सऐप नंबर पर बदायूं की जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव की तस्वीर लगी थी और उस पर उनका नाम भी दिख रहा था। उन्होंने बताया कि उन्होंने करीब आधे घंटे बाद वह संदेश देखा और तब तक मोबाइल पर एक और संदेश आया कि, अभी तक रुपए क्यों नहीं भेजे गए। सिंह ने कहा कि, इससे वह हड़बड़ा गए और उन्होंने व्हाट्सऐप नंबर की पुष्टि किए बगैर ही बताए गए खाते में 50 हजार रुपए डाल दिए। उन्होंने बताया कि इसके कुछ देर बाद उनके नंबर पर एक और संदेश आया, जिसमें फिर से 50,000 रुपए की मांग की गई। सिंह ने बताया कि उन्होंने शक होने पर निधि श्रीवास्तव को फोन किया और जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने इस तरह का कोई भी संदेश नहीं भेजा था।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Kanpur Crime News: इकलौते बेटे के हत्यारे को मां ने कर दिया माफ़.. नहीं लिखाई पुलिस में रिपोर्ट, जानें क्यों और कैसे हुआ ये क़त्ल

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Cyber Fraud News :  अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि, इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि जिस व्हाट्सऐप नंबर से तहसीलदार सदर के पास संदेश आया था वह नंबर तो भारत का है मगर उसे श्रीलंका से इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि जिस बैंक खाते में धनराशि भेजने के लिए कहा गया था वह बेंगलुरू का है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.