Fatehpur Train Accident: दो ट्रेनों की बीच जबरदस्त भिड़ंत, रेड सिग्नल पर खड़ी मालगाड़ी को दूसरी गाड़ी ने पीछे से मारी टक्कर, लोको पायलटों की हालत गंभीर
दो ट्रेनों की बीच जबरदस्त भिड़ंत, रेड सिग्नल पर खड़ी मालगाड़ी को दूसरी गाड़ी ने पीछे से मारी टक्कर, Terrible collision between two trains in Fatehpur
फतेहपुरः उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ही ट्रैक पर दो माल गाड़ियां आ गई और आपस में भिड़ गई। ऐसे में एक मालगाड़ी का इंजन ट्रैक से उतरकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में दोनों ट्रेनों के लोको पायलट गंभीर घायल हो गए। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही रेलवे के सीनियर अफसर पहुंचे। लोको पायलटों को अस्पताल में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना जिले के खागा कोतवाली के पांभीपुर के पास हुई है। कानपुर-फतेहपुर के बीच खागा में पांभीपुर के पास डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर ट्रैक पर रेड सिग्नल होने के कारण कोयला लोड मालगाड़ी खड़ी थी। मंगलवार सुबह 8 बजे अचानक पीछे से तेज रफ्तार में आई मालगाड़ी ने आगे खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कोयला ट्रैक पर बिखर गया। आगे खड़ी मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा ट्रैक से नीचे जा गिरा। हादसे में दोनों ट्रेनों के लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए।
फ्रेट कॉरिडोर पर यातायात प्रभावित
सूचना मिलते ही रेलवे के सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे। दोनों ट्रेनों के लोको पायलटों को अस्पताल में भर्ती कराया। राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे के चलते फ्रेट कॉरिडोर पर रेल यातायात प्रभावित है। कई मालगाड़ियों को रोक दिया गया है। कुछ के रूट बदले गए हैं। रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।
▶️फतेहपुर : फतेहपुर खागा के पाम्भीपुर के पास दो मालगाड़ियों में टक्कर
▶️गार्ड डिब्बा और इंजन पटरी से उतरे
▶️बड़ा हादसा टला, DFCCIL ट्रैक पर सिग्नल न मिलने से खड़ी थी पहली मालगाड़ी
▶️पीछे से दूसरी टकराई मालगाड़ी
▶️अप लाइन बाधित, रेलवे अधिकारी जांच में जुटे
▶️रेलवे के व्यवसाईक… pic.twitter.com/Ral4tY2gNv— IBC24 News (@IBC24News) February 4, 2025

Facebook



