Fatehpur Train Accident: दो ट्रेनों की बीच जबरदस्त भिड़ंत, रेड सिग्नल पर खड़ी मालगाड़ी को दूसरी गाड़ी ने पीछे से मारी टक्कर, लोको पायलटों की हालत गंभीर

दो ट्रेनों की बीच जबरदस्त भिड़ंत, रेड सिग्नल पर खड़ी मालगाड़ी को दूसरी गाड़ी ने पीछे से मारी टक्कर, Terrible collision between two trains in Fatehpur

Fatehpur Train Accident: दो ट्रेनों की बीच जबरदस्त भिड़ंत, रेड सिग्नल पर खड़ी मालगाड़ी को दूसरी गाड़ी ने पीछे से मारी टक्कर, लोको पायलटों की हालत गंभीर
Modified Date: February 4, 2025 / 12:28 pm IST
Published Date: February 4, 2025 11:19 am IST

फतेहपुरः उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ही ट्रैक पर दो माल गाड़ियां आ गई और आपस में भिड़ गई। ऐसे में एक मालगाड़ी का इंजन ट्रैक से उतरकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में दोनों ट्रेनों के लोको पायलट गंभीर घायल हो गए। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही रेलवे के सीनियर अफसर पहुंचे। लोको पायलटों को अस्पताल में भर्ती कराया।

Read More : Chhattisgarh News : जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पर कुल्हाड़ी से हमले की कोशिश, चुनावी बैठक के दौरान वारदात, मामला दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना जिले के खागा कोतवाली के पांभीपुर के पास हुई है। कानपुर-फतेहपुर के बीच खागा में पांभीपुर के पास डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर ट्रैक पर रेड सिग्नल होने के कारण कोयला लोड मालगाड़ी खड़ी थी। मंगलवार सुबह 8 बजे अचानक पीछे से तेज रफ्तार में आई मालगाड़ी ने आगे खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कोयला ट्रैक पर बिखर गया। आगे खड़ी मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा ट्रैक से नीचे जा गिरा। हादसे में दोनों ट्रेनों के लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए।

 ⁠

Read More : Paddy Scam : धान खरीदी में बड़ा फर्जीवाड़ा, मिलीभगत से करोड़ों का धान गायब कर गए यहां के अधिकारी, अब कलेक्टर ने कही दी ये बड़ी बात 

फ्रेट कॉरिडोर पर यातायात प्रभावित

सूचना मिलते ही रेलवे के सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे। दोनों ट्रेनों के लोको पायलटों को अस्पताल में भर्ती कराया। राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे के चलते फ्रेट कॉरिडोर पर रेल यातायात प्रभावित है। कई मालगाड़ियों को रोक दिया गया है। कुछ के रूट बदले गए हैं। रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।