अयोध्या और वाराणसी के धार्मिक स्थलों पर भी पहुंचेगा 16वें वित्त आयोग का प्रतिनिधिमंडल

अयोध्या और वाराणसी के धार्मिक स्थलों पर भी पहुंचेगा 16वें वित्त आयोग का प्रतिनिधिमंडल

Edited By :  
Modified Date: May 17, 2025 / 07:51 PM IST
,
Published Date: May 17, 2025 7:51 pm IST

लखनऊ, 17 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में पांच जून से शुरू होने वाले अपने दौरे में 16वें वित्त आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल अयोध्या में श्री राम मंदिर और वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम का दौरा भी करेगा। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गयी।

बयान के मुताबिक वित्त आयोग का प्रतिनिधिमंडल पांच जून को लखनऊ पहुंचेगा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगा। इसके बाद वे वाराणसी जाएंगे, जहां वे नाव की सवारी का आनंद लेंगे और पवित्र गंगा आरती में भाग लेंगे।

बयान के अनुसार छह जून को वित्त आयोग का प्रतिनिधिमंडल श्री काशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर जाएगा। वे संकट मोचन मंदिर और सारनाथ सहित अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भी दौरा करेंगे।

आध्यात्मिक यात्राओं के अलावा, प्रतिनिधिमंडल वाराणसी के मकबूल आलम रोड पर पनाया सिल्क के एक जिला , एक उत्पाद (ओडीओपी) स्थल का भी दौरा करेगा।

बयान में कहा गया है कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्य रसूलपुर, पिंडरा में पंचायती भवन और अमृत सरोवर के साथ-साथ शहरी विकास पहल के तहत ग्रीन बफर जोन, मडुआडीह फ्लाईओवर, बेनियाबाग मियावाकी प्लांटेशन और रवींद्रपुर बेलवरिया पार्क सहित विकास परियोजनाओं की भी समीक्षा करेंगे।

भाषा

आनन्द, रवि कांत रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)