उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस कांस्टेबल का शव फंदे से लटका मिला, जांच जारी

उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस कांस्टेबल का शव फंदे से लटका मिला, जांच जारी

  •  
  • Publish Date - September 2, 2025 / 04:10 PM IST,
    Updated On - September 2, 2025 / 04:10 PM IST

मुजफ्फरनगर,(उप्र) दो सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले के निकट एक गांव में 32 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मृतक की पहचान झिंझाना थाना क्षेत्र के रजकनगर गांव के निवासी नरेंद्र कुमार के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी (एसएचओ) जितेंद्र शर्मा के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है।

नरेंद्र कुमार 2015 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे और नोएडा में तैनात थे। उनके भाई राधे ने बताया कि नरेंद्र अपनी पत्नी कविता के साथ छुट्टी मनाने गांव आए थे।

पुलिस ने बताया कि नरेंद्र का शव सोमवार को मिला। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पुलिसकर्मी का अपनी पत्नी के साथ विवाद था।

भाषा सं जफर जोहेब

जोहेब