प्रतापगढ़ में सात वर्षीय बच्चे का शव खेत में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

प्रतापगढ़ में सात वर्षीय बच्चे का शव खेत में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

प्रतापगढ़ में सात वर्षीय बच्चे का शव खेत में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Modified Date: December 1, 2025 / 03:11 pm IST
Published Date: December 1, 2025 3:11 pm IST

प्रतापगढ़ (उप्र), एक दिसंबर (भाषा) प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत से सात वर्षीय एक बच्चे का शव बरामद किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक (क्षेत्राधिकारी) नगर प्रशांत राज ने बताया कि गांव के ही निवासी बाबूलाल वर्मा का सात वर्षीय बेटा यश रविवार शाम घर से कुछ दूर एक बारात में शामिल होने गया था, लेकिन आधी रात तक वह वापस नहीं लौटा।

परिजनों ने यश को न पाकर रात में ही उसकी तलाश शुरू की, पर कोई सुराग नहीं मिला। सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन उसे भी सफलता नहीं मिली।

 ⁠

राज ने बताया कि सोमवार सुबह घर से करीब 200 मीटर दूर एक खेत में यश घायल अवस्था में मिला। उसे तत्काल स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बच्चे की हत्या की आशंका जताई है।

भाषा सं जफर खारी

खारी


लेखक के बारे में