सहारनपुर (उप्र), चार अगस्त (भाषा) सहारनपुर जिले के गंगोह कोतवाली परिसर में स्थित अपने आवास की तीसरी मंजिल पर सोमवार को एक उप निरीक्षक (दरोगा) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गंगोह कोतवाली थाने में तैनात दरोगा सुन्दर सिंह (52) रोजाना सुबह के समय परिसर की तीसरी मंजिल की छत पर योग किया करते थे।
जैन का कहना है कि आज भी दरोगा सुन्दर सिंह योग करने के लिये छत पर गये थे, लेकिन उसके बाद से परिजनों का उनसे कोई सम्पर्क नही हुआ। परिजन लगातार मोबाइल से दरोगा सुन्दर सिह से संपर्क का प्रयास करते रहे, लेकिन जब उनका कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिसकर्मियो को यह सूचना दी।
उन्होंने बताया कि कोतवाली के कुछ पुलिसकर्मी तुरन्त ही दरोगा की तलाश मे जुट गये और एक सिपाही जब तीसरी मजिल पर गया तो वहां सुन्दर सिह मृत पड़े थे। अन्य पुलिसकर्मियो की मदद से मृत सुन्दर सिह को नीचे लाया गया।
जैन ने कहा कि दरोगा मूलरूप से मेरठ के रहने वाले थे और उनकी डयूटी गंगोह कोतवाली मे लगी थी। उन्होंने बताया कि दरोगा सुन्दर सिंह की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस के अनुसार फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार