हरदोई में झाड़ियों में दुपट्टे से बंधा मिला युवती का शव, हत्या का शक

हरदोई में झाड़ियों में दुपट्टे से बंधा मिला युवती का शव, हत्या का शक

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 06:23 PM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 06:23 PM IST

हरदोई (उप्र) 16 दिसंबर (भाषा) हरदोई जिले के माधोगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को पंचायत भवन के पास झाड़ियों में एक युवती का शव दुपट्टे से बंधा मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वहीं परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है।

सूचना मिलने पर माधोगंज पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा और क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान ज्योति (25) के रूप में हुई। ज्योति की मां ने बताया कि वह सोमवार दोपहर करीब तीन बजे नौकरी की तलाश में घर से निकली थी और पंचायत भवन तक अपनी छोटी बहन साथ गई थी।

उन्होंने दावा किया कि वहीं से डकौली निवासी इकबाल मोटरसाइकिल से उसे अपने साथ ले गया था।

परिजनों के अनुसार देर शाम तक जब ज्योति घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह करीब चार बजे परिजन दोबारा खोजबीन के लिए निकले और इसी दौरान डकौली से लगभग एक किलोमीटर दूर गुलाब नगर पंचायत भवन और कूड़ा घर के पास झाड़ियों में ज्योति का शव मिला, जिसका गला दुपट्टे से बंधा हुआ था। उन्होंने डकौली निवासी इकबाल पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है।

एसपी अशोक कुमार मीणा ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।

उन्‍होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान