UP Hindi News: बारात के दौरान दूल्हे के कार में लगी आग, मची अफरातफरी, इस वजह से हुआ ये हादसा
UP Hindi News: बारात के दौरान दूल्हे के कार में लगी आग, मची अफरातफरी, इस वजह से हुआ ये हादसा
UP Hindi News | Photo Credit: priya singh X hendle
नई दिल्ली: UP Hindi News इस समय देश में शादियों के सीजन चल रहे हैं और ऐसे सीजन में जमकर डीजे और ढोल बज रहे हैं। साथ ही साथ इस सीजन में पटाखे भी जमकर जलाएं जा रहे हैं, लेकिन कई बार पटाखे की वजह से कई प्रकार की घटनाएं सामने आती है। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है, जहां बारात में पटाखे जलाने के दौरान एक हादसा हो गया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
UP Hindi News जानकारी के अनुसार, घटना सहारनपुर की है। दरसअल, यहां एक दूल्हा अपनी बारात में कार से आतिशबाजी की लेकिन चिंगारी कार के सनरूफ पर आ गिरी जिससे कार में आग लग गई। देखते ही देखते बारातियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया। कार में आग लगने के बाद धूधू कर जलने लगी।
राहत की बात ये है कि कार में लाग लगने के दौरान दूल्हा बाहर था और ड्राइवर कार पर मौजूद था। वह किसी तरह से अपनी जान बचकर बाहर निकलने में कामयाब रहा। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सावधान🧯
लापरवाही के कारण पटाखों से जली दूल्हे की कार
सहारनपुर में बारात के दौरान दूल्हे की कार पर गिरी चंगारी, जिससे कार जलकर राख हो गई. pic.twitter.com/q5KSG1uWNk
— Priya singh (@priyarajputlive) November 27, 2024

Facebook



