hearing on application of Muslim side will be held on February 15

Gyanvapi Case : मुस्लिम पक्ष के प्रार्थना पत्र पर 15 फरवरी को होगी सुनवाई, तहखाने में पूजा-पाठ स्‍थगित कराने की कर रहे मांग

Gyanvapi Case : ज्ञानवापी परिसर स्थित व्‍यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ स्‍थगित कराने के मुस्लिम पक्ष के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए 15

Edited By :   Modified Date:  February 8, 2024 / 04:00 PM IST, Published Date : February 8, 2024/3:57 pm IST

वाराणसी : Gyanvapi Case : वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर स्थित व्‍यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ स्‍थगित कराने के मुस्लिम पक्ष के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए 15 फरवरी की तारीख तय की है। हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने गुरूवार को बताया कि मुस्लिम पक्ष व्‍यास जी के तहखाने में जिला अदालत के हाल के आदेश पर दोबारा शुरू की गयी पूजा-पाठ को 15 दिन के लिये रोककर सुनवाई करने का आग्रह किया था।

यह भी पढ़ें : Rajya Sabha Elections 2024 : लोकसभा से पहले राज्यसभा चुनाव पर कांग्रेस की नजर, सोनिया-प्रियंका समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल, 27 फरवरी को होगा मतदान 

Gyanvapi Case :  इस पर आज हिंदू पक्ष ने जिला जज अनिल कुमार (पंचम) की अदालत में आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि जब उच्‍च न्‍यायालय में 12 फरवरी को इसी मुद्दे पर सुनवाई होनी है तब निचली अदालत में इस मामले में सुनवाई करने का कोई औचित्य नहीं है। इस पर जिला जज ने मामले की सुनवाई के लिए 15 फरवरी की तारीख नियत कर दी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp