बारात आने से कुछ ही घंटे पहले ब्यूटी पार्लर गई थी दुल्हन, तभी हो गया ये कांड, पूरे परिवार में मची चीखपुकार
Murder of The Bride: बारात आने से कुछ ही घंटे पहले ब्यूटी पार्लर गई थी दुल्हन, तभी हो गया ये कांड, पूरे परिवार में मची चीखपुकार
Dulhan ne Kiya Shadi se Mana
मांझी: Murder of The Bride उत्तर प्रदेश से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन की एक युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। वहीं दुल्हन की हत्या की सूचना जब परिजनों को हुआ तो पूरे परिवार में हड़कंप मच गया और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पहुंची और दुल्हन के शव को पीएम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश में जुटी।
Murder of The Bride मिली जानकारी के अनुसार, घटना मांझी के सोनागिरी के बरगांव का है। दरअसल, यहां रहने वाली एक युवती की शादी चिरगांव के सिमथरी गांव में तय हुई थी और रविवार को बारात आने को था। वहीं शादी से पहले शाम को करीब पांच बजे दुल्हन सजने के लिए अपने चचेरी बहन के साथ ब्यूटी पार्लर गई थी, लेकिन पार्लर में लाइट गोल की वजह से लोग लाइट आने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक आया और दुल्हन को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
दुल्हन की चचेरी बहन के मुताबिक रात करीब नौ बजे पड़ोस में रहने वाला दीपक अहीरवार ब्यूटी पार्लर पहुंचा। दीपक ने काजल से ब्यूटी पार्लर से बाहर आने को कहा, लेकिन काजल ने आने से मना कर दिया। पार्लर का दरवाजा बंद था। लेकिन दीपक ने तमंचे की बट से दरवाजे का कांच तोड़ दिया और ब्यूटी पार्लर के अंदर घुस गया। दीपक के हाथ में बंदूक देख वहां भगदड़ मच गई। अपने प्रेमी को गुस्से में देख दुल्हन ने भी भागने की कोशिश की, लेकिन दीपक के सिर पर खून सवार था। दीपक ने काजल के सीने में तमंचा सटाकर उसे गोली मार दी। गोली लगने से काजल खून से लथपथ होकर गिर पड़ी। जिसके बाद उसे घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
इस सनसनीखेज हत्या को लेकर झांसी के एसएसपी राजेश ने कहा कि एक दुल्हन को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। गोली लगने से दुल्हन की मौत हो गई है। वह लड़का पहले से लड़की से परिचित था। जिस लड़के ने गोली मारी है उसे पकड़ने के लिए दो टीमें गठित कर दी गई हैं।
प्रेमिका की शादी से नाराज था प्रेमी
आपको बता दें कि आरोपी दीपक मृतिका काजल के बीच प्रेम प्रसंग था। बताया जा रहा है कि आरोपी दीपक काजल की शादी से नाराज था। जिसके चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।

Facebook



