भदोही में फर्जी स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण पत्र जारी करने वाले अंतरराज्यीय रैकेट का सरगना गिरफ्तार
भदोही में फर्जी स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण पत्र जारी करने वाले अंतरराज्यीय रैकेट का सरगना गिरफ्तार
भदोही (उप्र), 11 दिसम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस ने फ़र्ज़ी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी प्रमाणपत्र बनाकर पुलिस, एमबीबीएस और सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ दिलाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शुभम अग्रवाल ने बताया कि यह धोखाधड़ी पुलिस की सीधी भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों की जांच के दौरान सामने आई।
उन्होंने बताया कि भदोही जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा जारी किए गए कई प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए।
अग्रवाल ने बताया कि यह गिरोह फर्जी प्रमाणपत्र बनाने के लिए लाखों रुपये लेता था, जिनका इस्तेमाल कम मेरिट होने के बावजूद विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में प्रवेश पाने के साथ-साथ पुलिस और अन्य सरकारी नौकरियां पाने के लिए किया जाता था।
उन्होंने बताया कि जांच में मिर्जापुर जिले के विंध्याचल के रहने वाले 48 वर्षीय संजय दुबे को मास्टरमाइंड के रूप में पहचाना गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वह कथित तौर पर पिछले करीब 10 सालों से अपने भतीजे प्रदीप के साथ यह गिरोह चला रहा था।
ज्ञानपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार को संजय को गिरफ्तार कर लिया, जबकि प्रदीप फरार है।
एएसपी ने बताया कि संजय का उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में एक बड़ा नेटवर्क था तथा वह पहले भी सतना और कटनी जिलों में इसी तरह के मामलों में जेल जा चुका है।
पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
भाषा सं जफर
राजकुमार
राजकुमार

Facebook



