माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर खुशी से रो पड़े इस परिवार के लोग! 14 साल बाद दिवंगत पति की फोटो पर पत्नी ने चढ़ाई फूलमाला

death of mafia Mukhtar Ansari: मऊ जिले में मुख्तार अंसारी द्वारा 2009 में अजय सिंह उर्फ मन्ना सिंह की हत्या कराई गई थी। उसमें गवाह रहे रामसिंह मौर्य तथा उनकी सुरक्षा में तैनात सतीश को आईटीओ आफिस के सामने गोली मारकर हत्या कराई थी।

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर खुशी से रो पड़े इस परिवार के लोग! 14 साल बाद दिवंगत पति की फोटो पर पत्नी ने चढ़ाई फूलमाला

death of mafia Mukhtar Ansari

Modified Date: March 29, 2024 / 07:01 pm IST
Published Date: March 29, 2024 6:05 pm IST

death of mafia Mukhtar Ansari: लखनऊ। मऊ जनपद में जैसे ही बीती रात मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में हार्ट अटैक से मौत हुई। इसकी सूचना मिलते ही मन्ना सिंह के परिवार में खुशी के आंसू छलक पड़े। मऊ जिले में मुख्तार अंसारी द्वारा 2009 में अजय सिंह उर्फ मन्ना सिंह की हत्या कराई गई थी। उसमें गवाह रहे रामसिंह मौर्य तथा उनकी सुरक्षा में तैनात सतीश को आईटीओ आफिस के सामने गोली मारकर हत्या कराई थी। जिसका मुकदमा मऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा है।

बता दें कि मऊ जनपद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। शहर के विभिन्न हिस्सों में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई, लेकिन मऊ में रोजाना की तरह दुकान खुली मिली। किसी के आवागमन पर भी प्रशासन के द्वारा नहीं रोक लगाया गया। वहीं रमजान के महीने में शुक्रवार की नमाज को भी प्रशासन ने सकुशल संपन्न कराया।

read more: PCC चीफ दीपक बैज को लगातार टारगेट कर रहा एक वर्ग, डिप्टी CM विजय शर्मा ने क्यों कही ये बात? 

 ⁠

मुख्तार अंसारी की मौत की खबर पर मन्ना सिंह के परिवार वालों का कहना है कि हम लोगों ने मन्ना सिंह के फोटो पर पहली बार 14 साल के बीत जाने के बाद फोटो पर माला चढ़ाकर खुशी के आंसू रोए हैं। भगवान के घर देर है अधेर नहीं भगवान के घर से हम लोगों को आज न्याय मिला है।

read more: BSP विधायक राजू पाल हत्या मामला, कोर्ट ने इन 7 लोगों को ठहराया दोषी, माफिया अतीक अहमद भी था आरोपी 

तीन लोगों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

आप को बता दें कि उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के ठेकेदार मन्ना सिंह और गवाह और उसके गनर को सहित तीन लोगों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद अजय प्रकाश सिंह उर्फ मन्ना सिंह के बेटे और परिवार वाले लगातार मुख्तार अंसारी के खिलाफ लड़ रहे थे। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अपने पिता के फोटो पर माला फूल चढ़कर श्रद्धांजलि दी है और परिवार वालों ने खुशी के आंसू रोए हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com