उप्र सरकार 2.35 लाख सरकारी भवनों की छतों को वर्षा जल संचयन प्रणाली से लैस करेगी

उप्र सरकार 2.35 लाख सरकारी भवनों की छतों को वर्षा जल संचयन प्रणाली से लैस करेगी

उप्र सरकार 2.35 लाख सरकारी भवनों की छतों को वर्षा जल संचयन प्रणाली से लैस करेगी
Modified Date: June 24, 2025 / 01:57 pm IST
Published Date: June 24, 2025 1:57 pm IST

लखनऊ, 24 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक अभियान के तहत राज्‍य में 2.35 लाख सरकारी और अर्ध-सरकारी भवनों को छत पर वर्षा जल संचयन प्रणाली से लैस करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश के करीब 34,000 सरकारी व अर्ध सरकारी भवनों में पहले से ही यह प्रणाली स्थापित है और आने वाले समय में एक लाख से अधिक भवनों को भी इस सुविधा से युक्त बनाया जाएगा। यह भूजल स्तर को पुनर्जीवित करने और जल संकट से निपटने की दिशा में काफी महत्वपूर्ण कदम है।

 ⁠

बयान के अनुसार, सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के कुल दो लाख 35 हजार सरकारी एवं अर्ध सरकारी भवनों को वर्षा जल संचयन प्रणाली से युक्त किया जाए।

बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के तहत 16 जिलों ने 100 प्रतिशत वर्षा जल संचयन प्रणाली स्थापना का कार्य पूरा कर लिया है, जिसमें अयोध्‍या, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, बलिया, झांसी और पीलीभीत जिले शामिल हैं।

भाषा आनन्द नरेश

नरेश


लेखक के बारे में