Wife Murdered Her Husband: पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, सिर्फ इस वजह से दिया वारदात को अंजाम
Wife Murdered Her Husband: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में कथित तौर पर पत्नी के धक्का देने से छत से गिरकर पति की मौत हो गयी।
Wife Murdered Her Husband/ Image Credit: IBC24 File Photo
- पत्नी के धक्का देने से छत से गिरकर पति की मौत हो गयी।
- पुलिस ने बताया कि आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
- मृतक की पहचान दिलशाद (40) के रूप में हुई है।
सुलतानपुर: Wife Murdered Her Husband: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले की कांशीराम कॉलोनी में कथित तौर पर पत्नी के धक्का देने से छत से गिरकर पति की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार घटना शनिवार रात हुई और और परिवार का आरोप है कि, पत्नी ने धक्का देकर उसकी हत्या की है। मृतक की पहचान दिलशाद (40) के रूप में हुई है।
इस वजह से दिया वारदात को अंजाम
Wife Murdered Her Husband: पुलिस के मुताबिक दिलशाद रायबरेली-बांदा मार्ग पर अमहट में स्थित कांशीराम कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 67 में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे, घटना के बाद परिजन ने उन्हें तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की बहन सायमा बानो के हवाले से बताया कि, दिलशाद ने पत्नी से खाना मांगा था, इसी दौरान पत्नी ने उन्हें छज्जे से धक्का दे दिया। आरोपी शन्नो का कहना है कि उसका पति शराब पीकर आया था और खाना खाने के बाद छत से कूद गया। शन्नो ने कहा कि वह बच्चों के साथ कमरे में थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर जांच कर रही है।

Facebook



