नए साल का जश्न मना कर लौट रहे युवकों ने पुलिसकर्मियों पर चढ़ाई गाड़ी, उप निरीक्षक की मौत

नए साल का जश्न मना कर लौट रहे युवकों ने पुलिसकर्मियों पर चढ़ाई गाड़ीः The youths returning after celebrating the new year climbed the policemen

नए साल का जश्न मना कर लौट रहे युवकों ने पुलिसकर्मियों पर चढ़ाई गाड़ी, उप निरीक्षक की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: January 2, 2022 5:24 pm IST

मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में शुक्रवार की रात गोवर्धन में तिराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों को नववर्ष का जश्न मनाकर लौट रहे युवकों की कार ने रौंद दिया। जिससे इस घटना में एक उप निरीक्षक की मौत हो गयी तथा तीन सिपाही घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी युवक कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

Read more : Employees Pension Scheme: ईपीएफओ के सदस्यों को बड़ा तोहफा देगी सरकार! 9 गुना बढ़ सकती है न्यूनतम पेंशन 

पुलिस अधीक्षक देहात श्रीश चंद्र ने बताया, ‘‘नववर्ष के अवसर पर गोवर्धन में राजीव तिराहे पर उप निरीक्षक रामकिशन, सिपाही अमित कुमार, अनुज कुमार वाहन चालक अतेंद्र कुमार गश्त पर थे, कि इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने पुलिसकर्मियों को रौंद दिया।

 ⁠

Read more : बर्थडे पार्टी में फायरिंग, दोस्त ने बर्थडे बॉय पर ही चला दी गोली, सामने आई ये वजह 

उन्होंने बताया कि इस हादसे में सभी पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उप निरीक्षक रामकिशन की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Read more : इस राज्य के अस्पताल में कोरोना ब्लास्ट, 19 जूनियर डॉक्टर हुए कोरोना संक्रमित

गोवर्धन के थानाध्यक्ष राजकमल सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मी सरकारी बोलेरो गाड़ी से राजीव तिराहे पर गश्त कर रहे थे, तभी देर रात यह घटना घटी। घायल सिपाहियों का उपचार चल रहा है तथा आरोपी कार सवार युवकों की तलाश की जा रही है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।