‘प्रदेश में ऐसे लोगों के लिए नहीं है कोई जगह…’, श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर भाजपा नेता का बयान
There is no place for such people in state, BJP leader's statement: प्रदेश में ऐसे लोगों के लिए नहीं है कोई जगह, त्यागी की गिरफ्तारी पर भाजपा
BJP leader's statement
Srikant Tyagi’s arrest : नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में अपराध कम हो गए हैं, ऐसा दावा किया जा रहा है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी नेता और गौतम बुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा ने मंगलवार को श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं और लड़कियों के स्वाभिमान को चोट पहुंचाने वाले अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।
नोएडा हाउसिंग सोसाइटी में अपने अवैध निर्माण का विरोध करने वाली एक महिला को अपशब्द कहने और उससे मारपीट करने के आरोपी त्यागी को दिन में पहले मेरठ से गिरफ्तार किया गया था। वह पिछले शुक्रवार से फरार था और नोएडा पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘अंततः नोएडा में बहन के आत्मसम्मान के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधी की गिरफ्तारी हो ही गयी। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व को धन्यवाद। आज के उत्तर प्रदेश में हमारी बेटियों, बहनों और माताओं के आत्मसम्मान के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।’’
नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में हुई एक महिला से बदसलूकी के मामले में सांसद महेश शर्मा ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से आपत्ति दर्ज कराई थी। उन्होंने उत्तर प्रदेश के अधिकारियों से फोन पर बात करते हुए कहा था, ‘‘मुझे यह कहते हुए शर्म आ रही है कि यह सब तब हो रहा है जब हमारी (भाजपा) सरकार सत्ता में है।’’

Facebook



