कन्नौज में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

कन्नौज में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 08:44 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 08:44 PM IST

कन्नौज (उप्र), 13 जनवरी (भाषा) कन्नौज जिले के ठठिया थाना पुलिस ने लोगों को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करने के आरोप में मंगलवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अभिषेक प्रताप अजय ने बताया कि आरोपी करसाह गांव में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को बहला-फुसलाकर हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तित करने के लिए प्रेरित कर रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि गांव में बिना अनुमति के एक चर्च का निर्माण भी किया गया है।

पुलिस के अनुसार, तिर्वा थाना क्षेत्र के लोहामड़ गांव के निवासी अन्नू बाबू ने आठ दिसंबर को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत के आधार पर, ठठिया थाना क्षेत्र के करसाह गांव के निवासी पन्नालाल, विद्यासागर और उमाशंकर दोहरे के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को थाना क्षेत्र के खैरनगर नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया। उनके पास से ईसाई धर्म के प्रचार से संबंधित बड़ी मात्रा में सामग्री भी बरामद की गई है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी