कैंसर की दवाओं की तस्करी के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार : 19 लाख रुपये की दवाएं जब्त

कैंसर की दवाओं की तस्करी के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार : 19 लाख रुपये की दवाएं जब्त

कैंसर की दवाओं की तस्करी के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार : 19 लाख रुपये की दवाएं जब्त
Modified Date: November 23, 2025 / 09:14 pm IST
Published Date: November 23, 2025 9:14 pm IST

गाजियाबाद (उप्र), 23 नवंबर (भाषा) गाजियाबाद पुलिस ने केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के तहत आपूर्ति के लिये लायी गयी कैंसर की दवाओं को चोरी करके उन्हें गैर-कानूनी तरीके से बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) पीयूष कुमार सिंह ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने विश्वास त्यागी (35), प्रिंस त्यागी (28) और आकाश शर्मा (34) को सीजीएचएस के तहत आपूर्ति के लिये दिल्ली ले जायी जा रही कैंसर की दवाओं को चोरी करके उन्हें महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि वे सरकारी दवाखानों से चोरी की गयी कैंसर की दवाओं को ‘सीजीएचएस के लिए सप्लाई, बिक्री के लिए नहीं’ की मुहर मिटाकर बेच रहे थे। यहां तक कि वे एक्सपायर हो चुकी दवाओं की भी धोखाधड़ी करके बिक्री कर रहे थे।

 ⁠

सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की कार से 19 लाख रुपये की दवाएं और आठ लाख 85 हजार रुपये की नकदी बरामद की है।

उन्होंने बताया कि विश्वास त्यागी दवा की एक दुकान भी संचालित करता है और वह पहले भी नकली दवाओं के कारोबार के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में