मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा मार्गों पर मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा मार्गों पर मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा मार्गों पर मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
Modified Date: July 21, 2025 / 09:06 am IST
Published Date: July 21, 2025 9:06 am IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 21 जुलाई (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस ने कांवड़ यात्रा मार्गों पर मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार आरोपियों के कब्जे से 324 ग्राम गांजा, 10 ग्राम चरस और 19,450 रुपये जब्त किए गए हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजूकुमार साव ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने वैभव, गुलशन कुमार और कृष्ण कुमार के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में