मुख्यमंत्री कार्यालय का प्रतिनिधि बताकर अधिकारियों को धमकाने के तीन आरोपी गिरफ्तार
मुख्यमंत्री कार्यालय का प्रतिनिधि बताकर अधिकारियों को धमकाने के तीन आरोपी गिरफ्तार
बहराइच (उप्र), 10 दिसंबर (भाषा) बहराइच जिले में खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर कार्यालय का प्रतिनिधि बताकर अधिकारियों पर धौंस जमाने वाले तीन ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अशोक सिंह ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गत रविवार जिले के रिसिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि राहुल महराज उर्फ राहुल यादव उर्फ नन्हे यादव नाम का एक व्यक्ति खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखनाथ मंदिर स्थित शिविर कार्यालय के एक कथित अधिकारी का सह प्रतिनिधि बताकर लोगों को धमकाता है और उनसे रुपये ऐंठता है।
उन्होंने बताया कि मुकदमे में यह भी आरोप लगाया गया था कि राहुल महराज अधिकारियों पर मुख्यमंत्री का नजदीकी होने की धौंस जमाकर उनसे गलत काम करने के लिए कहता और मना करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देता था।
सिंह ने बताया कि इस फर्जी प्रतिनिधि के खिलाफ रिसिया थाने में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच कराई गई तो पता चला कि तीन लोग अलग-अलग नंबरों से फोन पर अधिकारियों व अन्य लोगों से बात कर उन्हें ठगने की कोशिश करते हैं। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर का पता लिखे फर्जी पहचान पत्र छपवाये थे।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार को बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र के डिहवा गांव निवासी राहुल यादव तथा उसके दो साथी नफीस खान व मुख्तार अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं सलीम गोला
गोला

Facebook



