दिल दहलाने वाली घटना, नदी में डूबकर तीन भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
UP News : दिल दहलाने वाली घटना, नदी में डूबकर तीन भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम! Three brothers died by drowning in the river
Nagpur Crime
शाहजहांपुर: UP News शाहजहांपुर जिले में शनिवार को गर्रा नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चों की डूब कर मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
UP News अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना सेहरामऊ अंतर्गत परसनिया गांव में रहने वाले चार बच्चे आज दोपहर गांव के पास बहने वाली गर्रा नदी में नहाने गए थे और नहाने के दौरान यह बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
उन्होंने बताया कि इसी बीच एक बच्चा पानी से बाहर निकल कर आया और उसने बच्चों के गहरे पानी में डूबने की सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना के बाद जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक गहरे पानी में तीन बच्चे डूब गए थे।
कुमार ने बताया कि तीन बच्चों के शव बरामद किए गए हैं। मृतकों की पहचान शिवम (10), हरेंद्र (12) और इनके चचेरे भाई शिशुपाल (11) के रूप में हुई है। शिवम और हरेंद्र दोनों सगे भाई हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Facebook



