सीतापुर में ट्रैक्टर पलटने से तीन बच्‍चों की मौत, चालक एवं पांच बच्चे घायल |

सीतापुर में ट्रैक्टर पलटने से तीन बच्‍चों की मौत, चालक एवं पांच बच्चे घायल

सीतापुर में ट्रैक्टर पलटने से तीन बच्‍चों की मौत, चालक एवं पांच बच्चे घायल

:   Modified Date:  May 4, 2024 / 09:37 PM IST, Published Date : May 4, 2024/9:37 pm IST

सीतापुर, चार मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के सदरपुर थाना इलाके में शनिवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलट जाने से तीन बच्‍चों की मौत हो गयी और ट्रैक्टर चालक एवं पांच अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सदरपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राकेश कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना क्षेत्र में खेत से गन्ना बुवाई के बाद लौट रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और इस हादसे के दौरान ट्रैक्टर पर बैठे कुल आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये।

एसएचओ ने बताया कि शोर सुनकर आस पड़ोस के लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र बिसवां पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने तीन बच्‍चों को मृत घोषित कर दिया।

सिंह ने बताया कि हादसे में मरने वाले बच्चों की पहचान अंबरीश (10), छोटू (12) और अमन (आठ) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल ट्रैक्टर चालक विश्राम और पांच अन्य बच्‍चे नितिन, आशुतोष, अविनाश, प्रदीप और शिवा को की हालत गंभीर है। एसएचओ ने कहा कि उन्हें सीतापुर के भेजा गया है। घटना के बाद अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ितों को सांत्वना दी। भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)