उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में खाली लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में खाली लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे

  •  
  • Publish Date - August 4, 2024 / 10:11 PM IST,
    Updated On - August 4, 2024 / 10:11 PM IST

सहारनपुर (उप्र), चार अगस्त (भाषा) सहारनपुर रेलवे स्टेशन से ‘वॉशिंग शेड’ ले जाते समय एक खाली लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अंबाला मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मंदीप सिंह भाटिया ने संवाददाताओं को बताया कि एमईएमयू ट्रेन खाली थी और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

डीआरएम ने कहा, ‘‘यह घटना अपराह्न करीब तीन बजे ‘वाशिंग लाइन’ पर हुई। इसके कारण मुख्य लाइन पर रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ। हम ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों की जांच कर रहे हैं और पटरी को ठीक किया जा रहा है।’’

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल