UP News: पानी से भरे गड्ढे में डूबे तीन मासूम, मौके पर हुई मौत, इलाके में पसरा मातम

UP News: हरदोई जिले में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। टड़ियावां थानाक्षेत्र के लालपुर भैसरी गांव में

Edited By :  
Modified Date: June 22, 2025 / 10:21 AM IST
,
Published Date: June 22, 2025 6:25 am IST
UP News: पानी से भरे गड्ढे में डूबे तीन मासूम, मौके पर हुई मौत, इलाके में पसरा मातम
HIGHLIGHTS
  • हरदोई जिले में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई।
  • बच्चे घर से खेलने के लिए निकले थे और तब ही ये हादसा हुआ।
  • पुलिस ने बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हरदोई: UP News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक, टड़ियावां थानाक्षेत्र के लालपुर भैसरी गांव में पिंटू नाम के व्यक्ति का 11 वर्षीय बेटा दुर्गेश, 10 वर्षीय कार्तिक और 12 वर्षीय पवनीश शनिवार शाम करीब चार बजे घर से खेलने के लिए निकले थे।

यह भी पढ़ें: आज सूर्यदेव की कृपा से पलटी मारेगी इन राशियों की किस्मत, हर काम में भाग्‍य का मिलेगा साथ 

इलाके में पसरा मातम

UP News:  पुलिस ने बताया कि तीनों बच्चे खेलते हुए गांव के बाहर आम के एक बाग में पहुंचे, जहां पर एक गड्ढे में बारिश का पानी भरा हुआ था। पुलिस के मुताबिक, तीनों बच्चे अचानक गड्ढे में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी पाकर ग्रामीणों ने बच्चों को गड्ढे से निकालकर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष शिवनारायण सिंह ने बताया कि, तीनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया।