नहर और नदी में डूबने से तीन लोगों की मृत्यु

नहर और नदी में डूबने से तीन लोगों की मृत्यु

नहर और नदी में डूबने से तीन लोगों की मृत्यु
Modified Date: June 29, 2023 / 05:22 pm IST
Published Date: June 29, 2023 5:22 pm IST

इटावा (उप्र), 29 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के अलग-अलग स्थानों पर नहर में नहाते समय दो किशोरों की डूबने से मौत हो गयी, जबकि नदी से पशुओं को निकालते समय एक अन्य व्यक्ति की डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी बुधवार को दी।

जिले के भर्थना थाना प्रभारी भूपेन्द्र कुमार राठी ने बताया कि मंगलवार को पशुओं को चराने गए 45 वर्षीय सुरेंद्र देर शाम घर लौटते समय भैंस को सेंगर नदी से बाहर निकालने के दौरान गहरे पानी में डूब गया, उसका शव 18 घंटे बाद गोताखोरों की मदद से बरामद किया जा सका।

जिले के बलरई थाना प्रभारी अलमा अहिरवार ने बताया कि ग्राम नगला तुलसी के निकट नहर में बुधवार को दोस्तों के साथ नहाने गया 17 वर्षीय संकेत कुमार पानी में डूब गया, ग्रमीणों की मदद से शव को रात में बाहर निकाला गया।

 ⁠

इस बीच, बकेबर थाना प्रभारी रण बहादुर सिंह ने बताया कि बुधवार को मठी डांडा गांव के निकट नहर में नहाते समय 17 वर्षीय अभिजीत कुमार की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।

भाषा सं राजेंद्र रंजन

रंजन


लेखक के बारे में