मेरठ में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, पांच घायल
मेरठ में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, पांच घायल
मेरठ (उप्र), एक अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
यह हादसा सरूरपुर थाना क्षेत्र में हिंडन नदी के पुल पर उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार पिकअप वैन पुल पर लगे हाइट गेज से टकरा गयी।
पुलिस ने बताया कि वाहन में कुल आठ लोग सवार थे और टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना सरूरपुर प्रभारी अजय शुक्ला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
भाषा सं जफर नरेश
नरेश

Facebook



