बुलंदशहर में ट्रक की टक्कर से कार में सवार तीन लोगों की मौत

बुलंदशहर में ट्रक की टक्कर से कार में सवार तीन लोगों की मौत

बुलंदशहर में ट्रक की टक्कर से कार में सवार तीन लोगों की मौत
Modified Date: January 20, 2026 / 09:21 am IST
Published Date: January 20, 2026 9:21 am IST

बुलंदशहर (उप्र), 20 जनवरी (भाषा) बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र में एक ट्रक की टक्कर से कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, सोमवार रात हुए इस हादसे में मृतकों की पहचान आशुतोष (35), अंकित (37) और महेश (55) के रूप में हुई। इनमें आशुतोष और अंकित मेरठ तथा महेश बुलंदशहर के रहने वाले थे।

पुलिस अधीक्षक (नगर) शंकर प्रसाद ने बताया कि बुलंदशहर-मेरठ मार्ग पर सोमवार की रात गुलावठी क्षेत्र में बुलंदशहर की तरफ से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार कर गलत दिशा में चली गई और सामने की तरफ से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार में सवार सभी तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

भाषा सं. आनन्द गोला

गोला


लेखक के बारे में