मोटरसाइकिल और टेंपो की टक्कर में तीन की मौत, छह घायल

मोटरसाइकिल और टेंपो की टक्कर में तीन की मौत, छह घायल

मोटरसाइकिल और टेंपो की टक्कर में तीन की मौत, छह घायल
Modified Date: June 20, 2024 / 11:20 pm IST
Published Date: June 20, 2024 11:20 pm IST

बरेली (उप्र), 20 जून (भाषा) बरेली जिले में सिरौली-रामनगर मार्ग पर बृहस्पतिवार को मनौना धाम से लौट रहे मोटरसाइकिल सवारों को एक टेंपो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गये।

आंवला के क्षेत्राधिकारी नीलेश मिश्रा ने बताया कि धनौरा गौरी गांव का रहने वाला दीपक पांडे (22) अपनी बहन काजल और बुआ नीरज के साथ मोटरसाइकिल से मनौना धाम दर्शन करके लौट रहा था।

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल पर उसका छह साल का भांजा अक्षय भी सवार था, इसी दौरान सिरौली-रामनगर मार्ग पर सोना-धनौरा चौराहे पर दीपक की मोटरसाइकिल और टेंपो में आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस घटना में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें बैठे असगर बेग (45) की मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दीपक और अक्षय ने भी दम तोड़ दिया।

मिश्रा ने बताया कि इस घटना में छह अन्य लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।

भाषा सं सलीम जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में