उप्र : इटावा में दीवार का एक हिस्सा गिरने से तीन मजदूरों की मौत

उप्र : इटावा में दीवार का एक हिस्सा गिरने से तीन मजदूरों की मौत

उप्र : इटावा में दीवार का एक हिस्सा गिरने से तीन मजदूरों की मौत
Modified Date: August 22, 2024 / 09:12 pm IST
Published Date: August 22, 2024 9:12 pm IST

इटावा, 22 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर थाने के अंतर्गत मेहदीपुर गांव में बृहस्पतिवार को निर्माणाधीन नाले से सटी दीवार का एक हिस्सा गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह घटना बकेवर पुलिस क्षेत्राधिकार के अंतर्गत मेहदीपुर गांव में हुई। यह हादसा ग्राम पंचायत द्वारा वित्तपोषित एक स्थायी नाले के निर्माण कार्य के दौरान हुआ।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सत्यपाल सिंह के अनुसार, नाले के निर्माण स्थल से सटी दीवार अपराह्न करीब एक बजे अचानक गिर गई, जिससे पांच मजदूर मलबे में दब गए।

 ⁠

सिंह ने कहा, ‘मृतकों की पहचान प्रदीप कुमार, चंद्रप्रकाश और रामानंद के रूप में हुई है। घायल मजदूर अरुण कुमार और ओमप्रकाश को बचा लिया गया और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।’

इस घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग की।

अधिकारियों के अनुसार, जिला प्रशासन का प्रतिनिधित्व चकरनगर के उपजिलाधिकारी ब्रह्मानंद और क्षेत्राधिकारी प्रेम सिंह थापा ने किया, जिन्होंने ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन ने ग्रामीणों को इस घटना में मारे गए लोगों के परिवार को सहायता के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत राहत का आश्वासन दिया है।

पुलिस के मुताबिक मुआवजे के लिये आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा

सं, जफर, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में