पूर्व विधायक समेत तीन नेता बसपा से निष्कासित

पूर्व विधायक समेत तीन नेता बसपा से निष्कासित

पूर्व विधायक समेत तीन नेता बसपा से निष्कासित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: April 1, 2022 2:53 pm IST

मथुरा (उत्तर प्रदेश), एक अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक पूर्व विधायक समेत तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। बसपा जिलाध्यक्ष योगेश कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2007 में गोकुल और 2012 में गोवर्धन से बसपा के विधायक रह चुके राजकुमार रावत तथा दो अन्य नेताओं-एसके शर्मा व सोन पाल को बृहस्पतिवार को पार्टी से निकालने का फैसला लिया गया। हालांकि, उनके निष्कासन की अवधि अभी तय नहीं की गई है।

कुमार के मुताबिक, निष्कासित नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने हाल ही में संपन्न उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की समीक्षा के लिए लखनऊ में बुलाई गई बैठक में शिरकत नहीं की।

 ⁠

मालूम हो कि मांट विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी का टिकट नहीं मिलने से नाराज एसके शर्मा चुनाव से ऐन पहले बसपा में शामिल हुए थे और उन्होंने मथुरा सीट से किस्मत आजमाई थी। शर्मा ने हालांकि, 11 मार्च को ही बसपा की सदस्यता से इस्तीफा देने का दावा किया है।

कुमार ने बताया कि पार्टी से निष्कासित तीसरे नेता सोनपाल ने छाता विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था।

भाषा

सं. सलीम पारुल

पारुल


लेखक के बारे में