सिंचाई विभाग में कनिष्‍ठ अभियंता समेत परिवार के तीन लोगों ने खाया जहर, हुई मौत

सिंचाई विभाग में कनिष्‍ठ अभियंता समेत परिवार के तीन लोगों ने खाया जहर, हुई मौत

सिंचाई विभाग में कनिष्‍ठ अभियंता समेत परिवार के तीन लोगों ने खाया जहर, हुई मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: July 27, 2022 5:31 pm IST

लखनऊ, 27 जुलाई (भाषा ) राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में बुधवार को एक दम्‍पति और उनकी 14 वर्षीय बेटी ने कथित रूप से जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस उपायुक्‍त एस एम कासिम आब्‍दी ने बताया, ”सिंचाई विभाग में कनिष्‍ठ अभियंता के पद पर तैनात रहे शैलेन्‍द्र कुमार (42), उसकी पत्‍नी गीता (40) और उनकी बेटी ने कथित रूप से जहर खा लिया। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्‍पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गयी।

उन्‍होंने बताया कि पुलिस को मौके से एक पत्र मिला है, जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है, पत्र में कुमार के हवाले से लिखा है कि कुछ लोगों से तंग आकर उसने यह कदम उठाया है।

 ⁠

आब्‍दी ने बताया कि मृतकों के शव पोस्‍टमार्टम के लिये भेजे गये हैं।

भाषा सलीम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में