UP News: कुदरत का कहर! आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, मचा हड़कंप

UP News: कुदरत का कहर! आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, मचा हड़कंप

UP News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: June 23, 2025 / 10:25 PM IST
Published Date: June 23, 2025 10:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तीन लोगों की मौत
  • छह अन्य लोग झुलसे
  • अस्पताल में भर्ती

गोरखपुर: UP News भारी बारिश के बीच गोरखपुर जिले में बिजली गिरने से अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक गोरखपुर में पिपराइच थानाक्षेत्र के बेला गांव के उत्तर में एक पुल के पास मोटर मैकेनिक राकेश पासवान टहल रहे थे, तभी बिजली गिर गई।

Read More: Bilaspur News: बिलासपुर में निवेश के नाम पर 5.53 करोड़ की धोखाधड़ी, निजी कंपनी के दो निदेशक गिरफ्तार 

UP News राकेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पिपराइच के अगया छोटा टोला में 45 वर्षीय नवमीनाथ शर्मा की भी मौत हो गई। इस बीच, चौरी चौरा में बिजली गिरने से छह अन्य झुलस गए और उनका इलाज चल रहा है।

Read More: Bijapur News: बीजापुर में आरक्षक पर जानलेवा हमला, अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से दिया वारदात को अंजाम 

चौरी चौरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में उस्मान अंसारी (52) की सोमवार सुबह बिजली गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी ।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः
लेखक के बारे में

IBC 24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति समेत अन्य प्रमुख विषयों से जुड़ी खबरों की कवरेज और प्रस्तुतिकरण की है। डिजिटल पत्रकारिता में मेरा सफर वर्ष 2016 में शुरू हुआ और अब तक 8 वर्षों का अनुभव अर्जित कर चुका हूं। इस दौरान मैंने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया है, जिससे न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल मीडिया टूल्स के इस्तेमाल में दक्षता हासिल की है। समाचार लेखन मेरे लिए केवल पेशा नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है। सटीक, त्वरित और प्रभावशाली जानकारी को पाठकों तक पहुंचाना मेरा मूल उद्देश्य है। डिजिटल जर्नलिज्म की इस निरंतर बदलती दुनिया में मैं लगातार सीख रहा हूं, खुद को अपडेट कर रहा हूं और कंटेंट की गुणवत्ता को नए स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।