UP News: कुदरत का कहर! आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, मचा हड़कंप
UP News: कुदरत का कहर! आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, मचा हड़कंप
Balrampur Breaking News | Photo Credit: IBC24
- तीन लोगों की मौत
- छह अन्य लोग झुलसे
- अस्पताल में भर्ती
गोरखपुर: UP News भारी बारिश के बीच गोरखपुर जिले में बिजली गिरने से अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक गोरखपुर में पिपराइच थानाक्षेत्र के बेला गांव के उत्तर में एक पुल के पास मोटर मैकेनिक राकेश पासवान टहल रहे थे, तभी बिजली गिर गई।
UP News राकेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पिपराइच के अगया छोटा टोला में 45 वर्षीय नवमीनाथ शर्मा की भी मौत हो गई। इस बीच, चौरी चौरा में बिजली गिरने से छह अन्य झुलस गए और उनका इलाज चल रहा है।
चौरी चौरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में उस्मान अंसारी (52) की सोमवार सुबह बिजली गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी ।

Facebook



