Road Accident News: आपस में भिड़े दो मोटरसाइकिल, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी
Road Accident News: आपस में भिड़े दो मोटरसाइकिल, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी
Road Accident News। Image Credit: IBC24 File Photo
- तेज रफ्तार से दो मोटरसाइकिलों की टक्कर।
- तीन लोगों की मौत, एक बच्चा समेत दो घायल।
- पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम और घायलों को अस्पताल भेजा।
बदायूं: Road Accident News जिले के बिसौली थाना क्षेत्र में बुधवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और एक बच्चे समेत दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी विशाल प्रताप सिंह ने बताया, ‘‘यह दुर्घटना आसफपुर मार्ग पर मौजमपुर मोड़ के पास रात करीब आठ बजे हुई।
Road Accident News तेज गति से जा रही दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। दोनों मोटरसाइकिलों पर एक बच्चे समेत पांच लोग सवार थे।’’ उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अनिल (42), मुकेश (50) और राजकुमार (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और 10 वर्षीय लड़के समेत घायलों को अस्पताल भेज दिया है।

Facebook



