अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत
अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत
मुरादाबाद (उप्र), सात जनवरी (भाषा) मुरादाबाद जिले में ठाकुरद्वारा-जसपुर मार्ग पर घने कोहरे के बीच एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात घने कोहरे के बीच ठाकुरद्वारा-जसपुर मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमें दोपहिया वाहन सवार ओमकार (25), राकेश (22) और मुकेश (40) की मौके पर ही मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
सिंह ने बताया कि पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने के लिये आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान

Facebook


