सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा

सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा

सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा
Modified Date: May 22, 2024 / 04:54 pm IST
Published Date: May 22, 2024 4:54 pm IST

अमेठी (उप्र), 22 मई (भाषा) अमेठी जिले के मोहनगंज क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी से सामूहिक बलात्कार के आरोप में बुधवार को तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि मोहनगंज थाने में आज दी गयी एक तहरीर में पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि गत 19 मई की रात करीब 12 बजे उसके गांव के ही तीन युवकों ने घर में सो रही उसकी 15 वर्षीय बेटी को फोन करके बुलाया और उसके बाद खेत में ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है।

 ⁠

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में