UP Road Accident News: तीन युवकों की मौके पर मौत, बच्ची समेत तीन महिलाएं घायल, दो बाइकों में टक्कर से हुआ भीषण हादसा

UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - September 26, 2025 / 09:51 AM IST,
    Updated On - September 26, 2025 / 09:56 AM IST

Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई।
  • हादसे में एक बच्ची समेत तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।

UP Road Accident News: हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है और एक बच्ची समेत तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं तीनों मृत युवकों के शवों को पुलिस की टीम ने पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद तीनों युवकों के शव उनके परिजनों को सौंपे जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Bhopal News: सीएम हेल्पलाइन में शिकायतकर्ता बने ब्लैकमेलर, मुख्यमंत्री के ऑफिस ने कलेक्टरों को जारी किया आदेश…

आपस में भिड़ी दो बाइक

UP Road Accident News: पुलिस क्षेत्राधिकारी अंकित मिश्रा ने बताया कि, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत पराग डेरी के पास में दो बाइकों की टक्कर हो गई, जिसमें कोतवाली देहात क्षेत्र के बरगदिया निवासी सोनेलाल (22) व राजन (22) और दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार पाडरवा गांव निवासी आदित्य (25) की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Free Fire Max Redeem Codes Today: फ्री फायर मैक्स का जलवा जारी, जानिए कैसे पा सकते हैं मुफ्त स्किन और डायमंड्स 

घायलों का इलाज जारी

UP Road Accident News: उन्होंने बताया कि इस हादसे में आदित्य की मां मुन्नी देवी (55), भाभी सरोजिनी (27) व भतीजी शिवांगी (ढाई वर्ष) को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को हरदोई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है। तीनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंपा जाएगा।