Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File
UP Road Accident News: हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है और एक बच्ची समेत तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं तीनों मृत युवकों के शवों को पुलिस की टीम ने पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद तीनों युवकों के शव उनके परिजनों को सौंपे जाएंगे।
UP Road Accident News: पुलिस क्षेत्राधिकारी अंकित मिश्रा ने बताया कि, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत पराग डेरी के पास में दो बाइकों की टक्कर हो गई, जिसमें कोतवाली देहात क्षेत्र के बरगदिया निवासी सोनेलाल (22) व राजन (22) और दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार पाडरवा गांव निवासी आदित्य (25) की मौत हो गई।
UP Road Accident News: उन्होंने बताया कि इस हादसे में आदित्य की मां मुन्नी देवी (55), भाभी सरोजिनी (27) व भतीजी शिवांगी (ढाई वर्ष) को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को हरदोई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है। तीनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंपा जाएगा।