घाघरा नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत

घाघरा नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत

घाघरा नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत
Modified Date: May 6, 2024 / 10:28 pm IST
Published Date: May 6, 2024 10:28 pm IST

बहराइच (उप्र), छह मई (भाषा) बहराइच जिले में तीन युवकों की सोमवार दोपहर घाघरा नदी में नहाते समय कथित तौर पर डूबने से मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने आज पत्रकारों से बताया कि ‘लखनऊ निवासी 20-21 साल के तीन युवक अपनी बहन को विदा कराने जरवल रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में आए थे। वह तीनों घाघरा नदी में नहाने लगे। इनमें से एक युवक डूबने लगा तो बाकी दोनों ने उसे बचाने की कोशिश की और इस क्रम में तीनों की डूबकर मौत हो गयी।’’

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों युवकों के शव निकाले।

 ⁠

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं जफर शोभना

शोभना


लेखक के बारे में