देवरिया में सरयू नदी में डूबने से दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत

देवरिया में सरयू नदी में डूबने से दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत

देवरिया में सरयू नदी में डूबने से दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत
Modified Date: June 16, 2025 / 01:39 pm IST
Published Date: June 16, 2025 1:39 pm IST

देवरिया (उप्र), 16 जून (भाषा) देवरिया जिले के बरहज में सोमवार को सरयू नदी में स्नान कर रहे दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की डूबने से मौत हो गयी। एक प्रशासनिक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बरहज के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) विपिन द्विवेदी ने बताया कि गोरखपुर के मोहद्दीपुर निवासी प्रदीप (24), रोहित (21) और बंटी (20) रविवार को बरहज कस्बे के पटेल नगर में अपने नाना के घर आये थे।

उन्होंने बताया कि सोमवार को तीनों सरयू नदी में स्नान कर रहे थे कि इसी बीच वे गहरे पानी में डूबने लगे।

 ⁠

उप जिलाधिकारी ने बताया कि घाट पर मौजूद नाविकों ने तीनों को बाहर निकाला और बरहज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि मृतकों में प्रदीप और रोहित सगे भाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में