अमरोहा में मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, तीन युवकों की मौत

अमरोहा में मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, तीन युवकों की मौत

अमरोहा में मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, तीन युवकों की मौत
Modified Date: December 1, 2022 / 05:04 pm IST
Published Date: December 1, 2022 5:04 pm IST

अमरोहा (उप्र), एक दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमरोहा में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने पर उसपर सवार तीन युवकों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जनपद बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र के गांव सहानिया निवासी सुभाष (38) अपने दोस्तों मुन्नु (43) तथा संदीप उर्फ संजू के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बुधवार रात पत्थरकुटी स्थित एक रिश्तेदार के यहां गये हुए थे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुभाष अपने दोस्तों के साथ जब लौट रहा था तभी मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद मोटरसाइकिल थाना मंडी धनौरा क्षेत्र के खावडी गांव के समीप सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से टकरा गई।

 ⁠

पुलिस ने आनन-फानन में एंबुलेंस से घायलों को सरकारी अस्पताल धनौरा में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

भाषा सं. जफर

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में