उत्तर प्रदेश के बहराइच में कार पेड़ के टकराने के कारण तीन युवकों की मौत, दो घायल

उत्तर प्रदेश के बहराइच में कार पेड़ के टकराने के कारण तीन युवकों की मौत, दो घायल

उत्तर प्रदेश के बहराइच में कार पेड़ के टकराने के कारण तीन युवकों की मौत, दो घायल
Modified Date: January 26, 2026 / 07:12 pm IST
Published Date: January 26, 2026 7:12 pm IST

बहराइच, (उप्र), 26 जनवरी (भाषा) बहराइच जिले में सोमवार तड़के हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, सेमरहना गांव के पास सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिसमें कुल पांच लोग सवार थे।

मिहींपुरवा के क्षेत्राधिकारी प्रद्युम्न सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि हादसे में बलरामपुर के निवासियों अभिषेक शुक्ला, दीपू वर्मा और नीतीश सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

सिंह ने कहा कि मृतकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है।

दुर्घटना में घायल हुए मृतकों के दो साथी अजय वर्मा और लवकुश वर्मा को तत्काल बहराइच जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, कार सवार युवक बलरामपुर से दर्शन के लिए उत्तराखंड के कैंची धाम जा रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं जफर जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में