उप्र : आबादी वाले इलाके में घुसा बाघ

उप्र : आबादी वाले इलाके में घुसा बाघ

उप्र : आबादी वाले इलाके में घुसा बाघ
Modified Date: January 12, 2024 / 12:22 am IST
Published Date: January 12, 2024 12:22 am IST

पीलीभीत (उप्र), 11 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व से बृहस्पतिवार को एक बाघ निकलकर शहर के आबादी वाले इलाके में पहुंच गया जिसकी वजह से इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।

बाघ के आबादी वाले इलाके में घूमने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उप मंडलीय अधिकारी (सामाजिक वानिकी) अंजनी श्रीवास्तव ने बताया कि यह बाघ देर शाम शहर से सटे बीसलपुर रोड स्थित रूप पुर कृपा गांव में देखा गया। वह पीलीभीत टाइगर रिजर्व क्षेत्र से आया है। ऐसी संभावना है कि वह अपना रास्ता भटक गया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि जब इसकी घेराबंदी की गई तो वह पूरनपुर मार्ग पर जेपी बारात घर और नवरंग पेट्रोल पंप के पीछे खाली मैदान में पहुंच गया। वन विभाग की टीम के साथ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

बाघ को देखकर मौके पर लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई। हर कोई बाघ को कैमरे में कैद करने की कोशिश करता नजर आया।

श्रीवास्तव ने कहा कि फिलहाल यह बताना संभव नहीं है कि बाघ नर है या मादा और उसकी उम्र क्या है।

उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम निगरानी कर रही हैं और पुलिस भी सतर्क है।

भाषा सं सलीम धीरज

धीरज


लेखक के बारे में